Deadline: 14 March 2013
एनबीटी ऑनलाइन को कुछ कॉपी एडिटर्स की जरूरत है। हम ऐसे लोगों को खोज रहे हैं, जिनका सामान्य ज्ञान अच्छा हो और हिंदी-इंग्लिश, दोनों भाषाओं में अनुवाद करने में महारत रखते हों। टेक्नॉलजी की अच्छी समझ भी जरूरी है। किसी भी विषय में डिग्री जरूरी है। उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अगर आप हमारे साथ काम करना चाहते हैं तो हमें अपना रेज़्युमे careers@indiatimes.co.in पर सब्जेक्ट लाइन में TIL-CENBT लिखकर भेजें। हां, इसे nbtonline@indiatimes.co.in पर cc करना न भूलें। साथ में 500-700 शब्दों में अपने किसी भी पसंदीदा विषय पर एक लेख लिखकर भेजें। (लेख के बगैर भेजे गए किसी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।) यह लेख मंगल फॉन्ट में हो और इन्स्क्रिप्ट कीबोर्ड का इस्तेमाल करके लिखा गया हो। अगर आप इन्स्क्रिप्ट कीबोर्ड से टाइप नहीं कर सकते तो आप हमारे यहां काम नहीं कर पाएंगे। लेख के साथ आपका आवेदन हमें 14 मार्च 2013 को रात 12 बजे से पहले मिल जाना चाहिए।
चुने गए कॉपी एडिटर्स से अपेक्षा रहेगी कि वे साइट से जुड़े हर काम को मेहनत और ईमानदारी से निभाएंगे। इंटरनेट का काम थोड़ा अखबारों जैसा है, थोड़ा टीवी जैसा। अखबारों की ही तरह यहां खबर लिखनी होती है, संपादित करनी होती है। इसलिए भाषा की जानकारी अच्छी होनी चाहिए। इसके साथ ही यहां टीवी चैनलों की तरह हर पल अलर्ट रहना होता है, जल्द से जल्द खबर लाइव करनी होती है, अपडेट देना होता है। गैलरीज़ बनानी होती हैं। सोशल साइट्स पर अपडेट डालना होता है। यानी काम के दौरान गप्पें मारने का मौका नहीं है। अगर आपको लगता है कि आप इस मीडियम की ज़रूरत के अनुसार काम कर पाएंगे, तभी अप्लाई करें। आपमें वह काबिलियत होनी चाहिए कि आप इंटरनेट के पाठकों का मिजाज बखूबी पढ़ सकें और उनको वैसी खबरें दे सकें, जिससे साइट को फायदा हो सके। यह भी जान लें कि ऑनलाइन का काम 24 घंटों का होता है और यहां रात-दिन कभी भी ड्यूटी लग सकती है।
CONTACT INFORMATION:
For queries/ submissions: careers@indiatimes.co.in
Website: http://navbharattimes.indiatimes.com/
एनबीटी ऑनलाइन को कुछ कॉपी एडिटर्स की जरूरत है। हम ऐसे लोगों को खोज रहे हैं, जिनका सामान्य ज्ञान अच्छा हो और हिंदी-इंग्लिश, दोनों भाषाओं में अनुवाद करने में महारत रखते हों। टेक्नॉलजी की अच्छी समझ भी जरूरी है। किसी भी विषय में डिग्री जरूरी है। उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अगर आप हमारे साथ काम करना चाहते हैं तो हमें अपना रेज़्युमे careers@indiatimes.co.in पर सब्जेक्ट लाइन में TIL-CENBT लिखकर भेजें। हां, इसे nbtonline@indiatimes.co.in पर cc करना न भूलें। साथ में 500-700 शब्दों में अपने किसी भी पसंदीदा विषय पर एक लेख लिखकर भेजें। (लेख के बगैर भेजे गए किसी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।) यह लेख मंगल फॉन्ट में हो और इन्स्क्रिप्ट कीबोर्ड का इस्तेमाल करके लिखा गया हो। अगर आप इन्स्क्रिप्ट कीबोर्ड से टाइप नहीं कर सकते तो आप हमारे यहां काम नहीं कर पाएंगे। लेख के साथ आपका आवेदन हमें 14 मार्च 2013 को रात 12 बजे से पहले मिल जाना चाहिए।
चुने गए कॉपी एडिटर्स से अपेक्षा रहेगी कि वे साइट से जुड़े हर काम को मेहनत और ईमानदारी से निभाएंगे। इंटरनेट का काम थोड़ा अखबारों जैसा है, थोड़ा टीवी जैसा। अखबारों की ही तरह यहां खबर लिखनी होती है, संपादित करनी होती है। इसलिए भाषा की जानकारी अच्छी होनी चाहिए। इसके साथ ही यहां टीवी चैनलों की तरह हर पल अलर्ट रहना होता है, जल्द से जल्द खबर लाइव करनी होती है, अपडेट देना होता है। गैलरीज़ बनानी होती हैं। सोशल साइट्स पर अपडेट डालना होता है। यानी काम के दौरान गप्पें मारने का मौका नहीं है। अगर आपको लगता है कि आप इस मीडियम की ज़रूरत के अनुसार काम कर पाएंगे, तभी अप्लाई करें। आपमें वह काबिलियत होनी चाहिए कि आप इंटरनेट के पाठकों का मिजाज बखूबी पढ़ सकें और उनको वैसी खबरें दे सकें, जिससे साइट को फायदा हो सके। यह भी जान लें कि ऑनलाइन का काम 24 घंटों का होता है और यहां रात-दिन कभी भी ड्यूटी लग सकती है।
CONTACT INFORMATION:
For queries/ submissions: careers@indiatimes.co.in
Website: http://navbharattimes.indiatimes.com/